अब मस्तूरी के लावर में गरीबों के राशन पर डाका दो महीने का 12 सौ हितग्राहियों कों नहीं मिला खाद्यान मस्तूरी से बिलासपुर तक हुआ शिकायत कार्रवाई शून्य मंत्री से होनें जा रहा शिकायत जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत लावर में बीते कई महीनो से शिकायत के बाद भी उचित मूल्य दुकान संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है जिसकी शिकायत मस्तूरी एसडीएम से किया गया हैँ ये मामला बिलासपुर कलेक्टर फूड इंस्पेक्टर तहसीलदार सभी के संज्ञान में होनें के बाद भी कोई संतोषप्रद कार्रवाई नहीं हो रही हैँ अभी तक ग्रामीणों को फरवरी और मार्च महीने का राशन नहीं मिला है तकरीबन गांव में 1200 राशन कार्ड धारी है जिनमें से 2 महीने का राशन किसी को भी नहीं मिला हैँ शिकायत हुए महीना बीत गए बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है अब ग्रामीणों ने सरपंच चन्दन कैवर्त के नेतृत्व में खाद्य मंत्री से मिलकर डायरेक्ट शिकायत करने की बात कही है ग्रामीण बताते हैं कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन खाद्यान्न जैसे नमक शक्कर और चांवल में भी भ्रष्टाचार हो रहा है और ग्रामीण उपभोक्ताओं का उनको अधिकार का राशन नहीं मिल पा रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव में उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया और गरीबों की राशन को डकार लिया गया है गांव की ग्रामीण महिला स्व. सहायता समूह के द्वारा कई बार एसडीएम कार्यालय मस्तूरी के चक्कर काटने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों का विश्वास अब अधिकारीयों के प्रति टूट चूका हैँ अब सभी ग्रामीणों ने सरपंच चंदन के नेतृत्व में मंत्रालय पहुंचकर मंत्री जी से शिकायत करने की बात ठान ली है देखना होगा कब तक इस पर उचित कार्रवाई होती है और कब यह मंत्री जी के पास पहुंचकर विभाग की पोल खोलते हैं।
मेरे पास ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे जिसे मैंने खाद्य विभाग में भेज दिया हैँ फूड इंस्पेक्टर बता पाएंगे क्या कार्रवाई हुई हैँ
जयंती देवांगन
नायब तहसीलदार
मस्तूरी क्षेत्र के बहुत से गाँवो की राशन दुकान में शिकायत हुआ हैँ उसका जाँच हो रहा हैँ लावर दो चार दिन में जाँच में जानें वाला हूं मेरे संज्ञान में हैँ जल्द ही जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी फूड इंस्पेक्टर
आशीष दीवान