छत्तीसगढ़
CG – ग्राम पंचायत बालेंगा में नवनिर्वाचित सरपंच पंचो को दिलाई गई शपथ…

ग्राम पंचायत बालेंगा में नवनिर्वाचित सरपंच पंचो को दिलाई गई शपथ
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बडेराजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा पंचायत भवन में 03 तारीख दिन सोमवार को नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाया साथ ही संकल्प पत्र दिया एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दिए इस समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच सुकमन मरकाम, सगराम मरकाम (ग्राम पटेल),सकरु नेताम ,साहेब नेताम,जयलाल मरकाम,हेमलाल नेताम, पुनाबती मरकाम, लक्ष्मण नेताम,रमशिला नेताम, खुरजू मरकाम,परमिला नेताम, आसमोतीन नेताम,मंजू मरकाम, बुधबती यादव,दीपक नेताम,सोनाराम मरकाम,कुंती नेताम, जयबती नेताम,सुलोचना नेताम,शिवलाल नेताम, सनीता नेताम,दुकारसिंह नेताम, प्रमिला मरकाम और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।