खेलछत्तीसगढ़

ODI Match in Raipur : CG के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी,रायपुर स्टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच,BCCI ने जारी किया शेड्यूल

India-South Africa ODI: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रायपुर में आयोजित होगा।

यह मैच 3 दिसंबर 2025 को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता में बैठक के दौरान इस दौरे को अंतिम रूप दिया।

इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक हुई। इसमें दक्षिण अफ्रीका दौरे को अंतिम रूप दिया गया। 30 नवंबर को रांची, 3 दिसंबर को रायपुर और 6 को विजाग में मैच होगा।

इसके पहले 2023-24 में भारत न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच रायपुर में हो चुका है, जिसके ठीक 11 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज का एक मैच यहां खेला गया था।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत, जिसके 3 मैच रांची, रायपुर और विजग में खेले जाएंगे. वहीं पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – नागपुर
तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
पांचवां टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद

Related Articles

Back to top button