CG – शिक्षा संभाग संयुक्त संचालक से बस्तर विकास खंड के अधिकारी कर्मचारियों ने की सौजन्य मुलाकात…

शिक्षा संभाग संयुक्त संचालक से बस्तर विकास खंड के अधिकारी कर्मचारियों ने की सौजन्य मुलाकात
जगदलपुर। बस्तर विकासखंड के अधिकारियों और संकुल समन्वयकों ने संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर शिक्षकीय नवाचार, शाला संचालन की गुणवत्ता, निरीक्षण व्यवस्था और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा हुई।
पांडे ने अधिकारियों और संकुल समन्वयकों को नियमित रूप से विद्यालयों का अवलोकन करने और शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकारियों और शिक्षकों को अपने आचरण में सालिनता और समर्पण बनाए रखना चाहिए।
पांडे ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “एक मजबूत टीम ही मजबूत शिक्षा व्यवस्था की नींव होती है।”
इस मुलाकात में बस्तर विकासखंड के बीईओ भारती देवांगन, एबीईओ सुशील तिवारी, बीआरसी अजम्बर कोर्राम और ब्लॉक के सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे।