छत्तीसगढ़

CG – तबादले के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगी ये सजा, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश….

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्थानांतरण के बावजूद नये जगह पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साप्ताहिक टीएल बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए।

क्लेक्टर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का रजत जयंती बिलासपुर में भी संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बीते 25 वर्ष की विकास यात्रा को सुन्दर तरीके से आम जनता के बीच प्रदर्शित करने की कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में पीएम जनमन योजना की समीक्षा की। व्यक्तिगत आधारित योजनाओं में सेचुरेशन स्तर प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। खासकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान में कुछ लक्ष्य पूर्ण करने में बचे हुए हैं। सुशासन तिहार के लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने निराकरण की गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखने को कहा। कुछ हितग्राहियों से प्रत्यक्ष अथवा फोन के जरिए सम्पर्क कर योजना के संबंध में फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए।

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी बैठक में ली। स्कूलों में शनिवार के दिन जीवन में सकारात्मक भावना को बढ़ावा देने की शुरू की गई पहल का निरीक्षण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों के प्रस्ताव भी जल्द से जल्द भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि योजना में जनहित के काम को चुनें। पीव्हीटीजी इलाकों में स्वीकृत छह आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अंतर्विभागीय मामलों का भी निराकरण किया।

Related Articles

Back to top button