कुकुर्दीकेरा सरपंच महेंद्र सेन पर अधिकारी मेहरबान भारी भ्रस्टाचार अभयदान क्यों जाँच में अनियमित्ता सीईओ को भी दिखा दिया ठेंगा जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी तहसील और जनपद कार्यालय में बैठे अधिकारी दोहरा रवैया क्यों अपना रहे उचित मूल्य दुकानों में अनियमित्ता पाए जाने पर एक साथ कई उचित मूल्य की दुकानों को निलंबित किया गया पर दूसरी तरफ मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा में भारी अनियमित्ता पाए जाने के बाद भी सरपंच अपने पद पर यथावत बना हुआ है जिस पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया यहां शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि पंचायत में सरपंच के द्वारा कराए गए कार्यों में जांच कराई गई और कई भ्रष्टाचार के सबूत भी मिले पंचायत फंड से बनाए गए भवन अधूरी अवस्था में मिली कइयों का काम भी शुरू नहीं हुआ था एक सीसी रोड तो गायब ही हो गया है अर्थात बिना एक भी गिट्टी का टुकड़ा डाले पैसा गोल माल कर दिया गया पैसा निकाल लिया गया बावजूद इसके यहां सरपंच के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है वो आज भी सरपंच बना हुआ हैँ आपको ज्ञात हो की शिकायत पश्चयात सी ई ओ मस्तूरी नें सरपंच महेंद्र सेन को तक़रीबन महीने भर का समय दिया था अधूरे और ना कराए गए कार्यों को पूरा करने के लिए पर आलम देखिये की आज कई महीने बीत जानें के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ हैँ सीसी रोड का तो भूमिपूजन तक नहीं हुआ अब ऐसे में इनसे क्या उम्मीद कर सकते हैँ बात करें सरपंच महेंद्र सेन की तो उन्होंने बाकायदा शपथ पत्र में ये कहाँ था की वो अधूरे और ना शुरू हुए कार्यों को जल्द पूरा करेंगे नहीं होने पर कानूनी कार्यवाही की बात जनपद सी ई ओ मस्तूरी नें कही थी पर सरपंच नें मस्तूरी जनपद पंचायत के सी ई ओ को भी ठेंगा दिखा दिया पर अधिकारी कुछ ना कर सकें ऐसे ही लापरवाही के कारण क्षेत्र में भ्रस्ट लोगों का हौसला बढ़ा हुआ हैँ अधिकारीयों की ऐसे ही कार्य से मस्तूरी में बैठे अधिकारियों की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं और ग्रामीण भी यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर अधिकारी इन पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं इनकी ऐसी कौन सी मज़बूरी हैँ जो इनको रोक रहा हैँ और ऐसे कार्यों से एक बात तो साफ हैँ की इन अधिकारीयों की कारनामो से सुशासन की सरकार की छवि जरूर पब्लिक के बीच ख़राब हो रही हैँ।