CG – दशहरा पर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, ग्रामीण को घर से निकालकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए ग्रामीण की हत्या कर दी। ग्रामीण को घर से निकालकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने दशहरा के एक दिन पहले इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण की हत्या के बाद से पूरे गांव में डर का माहौल है। पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
घटना बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र की है। उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम पुजारीकांकेर निवासी मड़कम भीमा की नक्सलियों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की गई। पूछताछ में पता चला कि कुछ माओवादी मड़कम भीमा के घर पहुंचे और उसे बाहर निकालकर धारदार हथियार से हत्या कर दिये।
ग्रामीण पर माओवादियों ने मुखबिरी का आरोपी लगाया था। नक्सलियों द्वारा की गई हत्या से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।