CG – गणेशोत्सव पर ‘साउंड वॉर’ : डीजे बैन पर मचा बवाल, प्रशासन के सख्त नियमों के खिलाफ लामबंद हुए DJ संचालक, बोले – रोजी-रोटी पर हमला……

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले डीजे संचालकों और प्रशासन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे डीजे संचालक आक्रोशित हैं और इसे अपनी रोजी-रोटी पर हमला बता रहे हैं।
बिलासपुर जिला प्रशासन ने कोलाहल अधिनियम और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा के दौरान डीजे साउंड सिस्टम पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि, 50 डेसिबल से ज़्यादा की आवाज़ वाले साउंड सिस्टम की अनुमति नहीं होगी। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सिस्टम जब्त करना और जुर्माना लगाना शामिल है।
डीजे संचालकों की पीड़ा
डीजे संचालकों का कहना है कि, ये बड़े त्योहार ही उनकी साल भर की कमाई का मुख्य जरिया होते हैं। प्रतिबंध से उनकी आजीविका सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। डीजे संचालकों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि प्रशासन को कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए ताकि त्योहारों का उत्साह भी बना रहे और उनका काम भी चलता रहे।
फिलहाल, प्रशासन अपने फैसले पर अडिग है जबकि डीजे संचालक एकजुट होकर विरोध की रणनीति बना रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि त्योहारों के दौरान प्रशासन और डीजे संचालक इस मुद्दे पर कैसे कोई समझौता कर पाते हैं। बिलासपुर की जनता भी इस दुविधा में है कि क्या इस साल बिना डीजे की धुन के ही त्योहार मनाने पड़ेंगे। फिलहाल, सभी को प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है।