छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रासेयो इकाई मरवाही द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंदर आने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के गौरवपूर्ण 25 वर्ष रजत जयंती मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा मरवाही बस स्टैंड के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक की विकास गाथा से लोगों को परिचित कराया गया और छत्तीसगढ़ @2047 की भावी विजन हेतु लोगों को जागरूक किया गया कि कैसे हम छत्तीसगढ़ राज्य को 2047 तक विकसित बना सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेविका राखी रजक,शीतल,केंवट,तनुजा,पूनम,प्रमोद सिंह, मनहरण,प्रेम सिंह,राहुल दास,कमलकांत,सरस्वती,रोशनी,आंचल, वर्षा,सुमन,ललिता,मनीषा आदि स्वयंसेवकों ने अपनी प्रस्तुति दिया और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ अनुराधा शुक्ला,डॉ मुक्ता रानी कंचकार और रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी उत्तम चंद्राकर ने किए।

Related Articles

Back to top button