CG:29 जुलाई को राजीव भवन बेमेतरा में जिला प्रभारी पूर्व विधायक रायपुर विकास उपाध्याय मंडल सेक्टर कमेटी कांग्रेस का 12 बजे लेगे महत्त्वपूर्ण बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मंडल सेक्टर कमेंटी का गठन बेमेतरा जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में किया जाना है इसी सन्दर्भ में जिला प्रभारी रूप मे विकास उपाध्याय पूर्व विधायक रायपुर (पश्चिम )का बेमेतरा आगमन दिनांक 29 जुलाई दिन मंगलवार 12 बजे राजीव भवन ( बेरला रोड़ ) होने जा रहा है साथ मे रविन्द्र चौबे पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार पूर्व मंत्री , गुरुदयाल सिंह बंजारे पूर्व विधायक नवागढ़ एवं बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा उपस्थित रहेंगे नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारी बेमेतरा जिले समस्त ब्लॉक अध्यक्ष शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित उपस्थित रहेंगे
दिनाँक 29/07/2025 दिन मंगलवार*
स्थान — *राजीव भवन*
*दोपहर 12 बजे….उक्त जानकारी ललित विश्वकर्मा
महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा दिया गया