छत्तीसगढ़

मचहा में सोमवार कों रविशंकर नें अपने पंचो के साथ लिया शपथ सचिव आत्माराम ने संपन्न कराया प्रक्रिया पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी जनपद के ग्राम मचहा में रविशंकर मानिकपुरी नें सरपंच पद की शपथ लें लिया हैं अब रविशंकर मचहा का नया मुखिया होंगा उनके साथ उनके नवनिर्वाचित पंचो नें भी ईश्वर कों साक्षी मान कर पद और गोपनीयता की शपथ लिया इस दौरान गाँव के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहें बताते चलें की मचहा की जनता नें इनकों एकतरफा चुनाव जीता कर सरपंच बनाया हैं इनकी साफ और बेदाग छवि कों देखते हुए इनकों चुना गया हैं इनका सरल सहज़ मिलनसार आचरण नें सभी कों प्रभावित किया हैं और ग्रामीण उनसे उम्मीद करते हैं की ये गाँव का विकास करेंगे।

शपथ लेने के बाद नए सरपंच नें कहा की आज से मेरे गाँव में ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जिससे गाँव की या यहाँ रहने वालों की किसी भी तरह से बदनामी हो मान मर्यादा कों ठेस पहुंचे मेरे कार्यकाल के दौरान किसी नें भी भ्रस्टाचार किया या किसी करने वाले कों संरक्षण दिया उनको छोडूंगी नहीं हम सब गाँव वाले मिलकर गाँव में गाँव की जो समस्या हैं उसे दूर करेंगे हम गरीबों की मदद करेंगे गाँव की जनता नें हमें 5 साल जो सेवा करने के लिए दिया हैं उसको हम विकास और गाँव की उन्नति में लगाएंगे मचहा कों आगे बढ़ाएंगे हम सब मिल कर गाँव और गाँव के नाम कों रोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button