प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिलासपुर आगमन पर 11 हजार पंचायत सचिव एकजुट विरोध प्रदर्शन करने की हैँ तैयारी शासन प्रशासन का बढ़ सकता हैँ सिरदर्द पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//प्रदेश में लंबे समय से पंचायत सचिवों की मांग जो अभी तक पूरी नहीं हुई है को लेकर लगातार सचिव ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोध प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और पूरा पंचायत का कार्य ठंड्डे बस्ते में जा चुकी है पूरे छत्तीसगढ़ में पंचायत का पूरा कार्य रुका हुआ है कुछ दिनों पहले ही सचिवों को शासन द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया था काम पर लौटे अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी पर पंचायत सचिव संघ ने उनके आदेश को जलाकर स्पष्ट कर दिया कि वह अभी वापस लौटनें के मूड में नहीं है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अब शासन प्रशासन की सिर दर्द और बढ़ने वाली है क्योंकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों बाद ही छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर पहुंच रहे हैं जिसको लेकर शासन प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर किसी प्रकार की कोई चुक ना हो इस बात को लेकर छानबीन जांच पड़ताल भी चल रही है पर पंचायत सचिव संघ के उच्च पदाधिकारीयों ने बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक में बारी-बारी से प्रदेश सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्षों से जाकर मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति पर बात की है और बिलासपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की तैयारी भी की जा रही है आपको बताते चले कि प्रदेश में पंचायत सचिव संघ के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद किया जा रहा है और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी की गारंटी में उनका नियति कारण भी शामिल था जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है जिसको लेकर वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी नियमितिकरण की मांग को पूरी की जाए।