छत्तीसगढ़

CG – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्ट्रॉन्ग वूमेन्स पावर क्लब द्वारा एक विशेष किटी एवं न्यू मेंबर्स वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और एकजुटता की अनूठी मिसाल पेश की गई…

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्ट्रॉन्ग वूमेन्स पावर क्लब द्वारा एक विशेष किटी एवं न्यू मेंबर्स वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और एकजुटता की अनूठी मिसाल पेश की गई।

रायपुर। कार्यक्रम में क्लब की सभी महिलाओं ने तिरंगे की थीम पर आधारित परिधान धारण कर अपनी राष्ट्रभक्ति को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। आयोजन की खास बात रही तिरंगा थीम पर आधारित केक कटिंग सेरेमनी, जिसे पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम की अगुवाई क्लब की संस्थापिका नीता थापा ने की, उनके साथ उपाध्यक्ष सविता राय, सचिव प्रज्ञा वैष्णव, कोषाध्यक्ष रूबी सिंह सहित क्लब की सक्रिय सदस्याएं – रुचि वर्मा, नेहा वर्मा, संता वर्मा, स्मिता, सुषमा काले, प्राची आदि ने देशभक्ति के इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों की भी विशेष भागीदारी ने इस आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। क्लब का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से देश के प्रति प्रेम, तिरंगे के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति समर्पण को उजागर करना रहा।

“स्ट्रॉन्ग वूमेन्स पावर क्लब” लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के ज़रिए महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में काम कर रहा है, और यह आयोजन उसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।

Related Articles

Back to top button