CG:पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के जन्मदिन पर गृह ग्राम मौहाभाठा मे उमड़ा जनसैलाब..कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी संतोष वर्मा सहित जिले के सैकड़ो नेताओं ने निवास पहुंचकर बधाई दिए
जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आशीष छाबड़ा मौहाभाठा पहुंच कर पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे को जन्मदिन का बधाई दिए

संजू जैन:7000885784
साजा :छत्तीसगढ़ की राजनीति अगर कोई बड़ा नाम है तो वह छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे, यूँ तो रविंद्र चौबे अपनी सादगी वह सरल स्वभाव के चलते लोगों मैं अपनी अमिट छाप छोड़े हुए हैं, बच्चे हो या बुजुर्ग सभी उनके व्यवहार के क़ायल हैं, प्रत्येक वर्ष 28 मई साजा विधानसभा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है इस दिन विधानसभा साजा के जननायक रविंद्र चौबे का जन्मदिन साजा विधानसभा के कार्यकर्ता समेत पूरे ज़िले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया, बता दें कि पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के जन्मदिन के लिए कार्यकर्ता कई जगह तैयारी मे लगे थे किन्तु एक बार फिर श्री चौबे ने कार्यकर्ताओं से देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति कुछ सही सा नहीं. है ऐसे मे उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता गृह ग्राम महुआ भाठा सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाएंगे, वही गृह ग्राम महूआ भाठा मे दोपहर 12बजे से लोगो की भीड़ अपने जननायक को बधाई देने पहुंच रहे थे,जो सिलसिला लगातार जारी था,उक्त कार्यक्रम मे पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा, पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा,ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा,पूर्व नप अध्यक्ष मनोज जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश टावरी, मुनेश तिवारी पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश सिन्हा भीम, विक्की जायसवाल ,पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, सुरेश दुबे पंकज राठी प्रनीश चौबे, अखिलेश तिवारी सुमीत चौबे टिका राम डडसेना सहित सैकड़ो की संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे