छत्तीसगढ़

CG – धर्मांतरण पर बवाल : घर में चुपचाप हो रही थी प्रार्थना सभा, बजरंग दल ने अचानक मारी एंट्री, फिर जो हुआ…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा से एक बार फिर धर्मांतरण से जुड़ा विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक घर के भीतर गुपचुप तरीके से प्रेयर का आयोजन किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। जिसके बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आयोजन का विरोध किया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह धर्मांतरण का खेल था, जिसे छुपकर अंजाम दिया जा रहा था। विरोध की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। अब तक इस मामले में किसी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, जिस मकान में प्रार्थना का आयोजन हो रहा था, वहां के मकान मालिक को आयोजनों के संबंध में उरगा थाना पुलिस कई बार समझाइश दे चुकी है। पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था कि इस तरह का आयोजन करने से पहले कलेक्टर से अनुमति ली जाए। फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि उरगा थाना प्रभारी द्वारा इससे पहले भी मकान मालिक को नोटिस जारी किया गया था, जहां बिना सूचना के कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बार फिर से बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button