अन्य ख़बरें

राखड की ओवरलोड वाहनों से टूटा पुल चंद्रप्रकाश सूर्या की पहल पर ग्रामीणों को मिली राहत की उम्मीद, कलेक्टर ने दिया शीघ्र निर्माण का भरोसा पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर। ग्राम पंचायत गतौरा को जयरामनगर-बिलासपुर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों जर्जर और जानलेवा बना हुआ है। इस मार्ग पर बना एक पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है,जिससे गुजरना हर नागरिक के लिए जोखिम भरा है मालूम हो की 10 से 15 गांव के हजारों राहगीर ग्रामीण रोज इसी रोड बिलासपुर आना जाना करते हैँ। क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने तत्काल संज्ञान लिया और इसके स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए। नागरिकों की जान जोखिम में डाल के आवागमन कर रहें नागरिकों के सुरक्षा एवं उनके हितों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य सभापति स्वास्थ एवं परिवार कल्याण प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या द्वारा (एनटीपीसी अधिकारी) शैलेश चौहान को क्षतिग्रस्त हुए पुल के बारे में जानकारी देते हुए एनटीपीसी के राखड़ गाड़ियों के ओवर लोड भर्ती के कारण ग्रामीणों तथा यात्रियों की समस्या से अवगत कराया एवं शीघ्र अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त पुल निर्माण की मांग को लेकर सूर्या ने बिलासपुर कलेक्टर से बात की जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया हैँ
चंद्रप्रकाश सूर्या की सक्रिय पहल और कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा के बाद,अब ग्रामीणों को शीघ्र ही इस जर्जर पुल के नव निर्माण की उम्मीद बंधी है बताते चले कि चंद्र प्रकाश सूर्या लगातार ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं जान रहे हैं और त्वरित समाधान भी कर रहे हैं जिसके कारण इनकी क्षेत्र में लोकप्रियता दिन-दिन बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button