छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर गौ अभ्यारण निर्माण एवं व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों के साथ हई संयुक्त बैठक, गौ अभ्यारण निर्माण एवं व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा।

कवर्धा/उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जिले ग्राम सरेखा-बेंदरची में निर्माण हो रहे गौ अभ्यारण निर्माण एवं विकास कार्यों को लेकर गौ अभ्यारण परिसर में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य गौ अभ्यारण में आधारभूत सुविधाओं की रूपरेखा तैयार करना एवं उसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करना रहा। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा गौ अभ्यारण में सुगम आवागमन व्यवस्था, स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, व्यापक स्तर पर पौधरोपण, समुचित बॉन्ड्रीवाल निर्माण, भू-भाग की सुरक्षा, पशुओं की देख-रेख, नियमित पैरा संकलन, पैरादान व्यवस्था एवं रख-रखाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में गौ अभ्यारण को स्वावलंबी एवं टिकाऊ बनाने के लिए भविष्य में अपनाई जाने वाली कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर नितेश अग्रवाल, लोकचंद साहू, नरेन्द्र मानिकपुरी सहित उपमुख्यमंत्री कार्यालय से अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, सरेखा, जैतपूरी, बेंदरची एवं आसपास के ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में बैठक में शामिल हुए और अपने-अपने सुझाव दिए। ग्रामीणों ने गौ अभ्यारण में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे गौ अभ्यारण के संचालन एवं संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं, साथ ही क्षेत्र में पैरा दान, चारा संग्रहण एवं पौधरोपण जैसे कार्यों में आगे बढ़कर सहयोग करें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार गौ अभ्यारण के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा, जिससे आवारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिल सके और ग्रामीण क्षेत्रों में पशु संरक्षण को मजबूती मिल सके। गौ अभ्यारण के निर्माण से क्षेत्र में न केवल गौवंश संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, हरियाली विस्तार एवं ग्रामीण सहभागिता को भी नई दिशा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button