Dhamtari:कलेक्टर के निर्देश पर नगरी विकासखंड अंतर्गत गढ़डोंगरी माल स्थित राइस मिल में छापेमारी…हजारों क्विंटल धान-चावल में गड़बड़ी उजागर…

धमतरी…धान उपार्जन और भंडारण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगरी विकासखंड अंतर्गत गढ़डोंगरी माल स्थित एक राइस मिल में छापेमारी के दौरान भारी अनियमितता सामने आई है। जांच में धान और चावल की बड़ी कमी पाए जाने के बाद प्रशासन ने राइस मिल को सील करते हुए उपलब्ध धान-चावल जब्त कर लिया है।
कलेक्टर के निर्देश पर उड़नदस्ता दल की कार्रवाई…कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों के तहत आज नगरी विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल ने गढ़डोंगरी माल स्थित श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई धान उपार्जन, भंडारण और मिलिंग व्यवस्था में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई। निरीक्षण के दौरान मिल संचालक प्रशान्त चोपड़ा की फर्म में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं, जिससे प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया।
भौतिक सत्यापन में सामने आई बड़ी कमी…मिल परिसर में उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर जब भौतिक सत्यापन किया गया, तो आंकड़ों और वास्तविक स्थिति में बड़ा अंतर पाया गया। जांच में कुल 3795.84 क्विंटल धान और 209 क्विंटल चावल की कमी सामने आई। यह कमी न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी धान उपार्जन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
हजारों क्विंटल धान-चावल जब्त…अनियमितता पाए जाने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिल परिसर में संधारित 17190.40 क्विंटल धान और 35 क्विंटल चावल को जब्त कर लिया। मिल संचालक की मौके पर अनुपस्थिति के कारण जब्त सामग्री को मिल के मुंशी की सुपुर्दगी में सौंपा गया। इसके साथ ही, आगे किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगाने के लिए राइस मिल को सील बंद कर दिया गया।
कई विभागों की संयुक्त टीम रही मौजूद…इस पूरी कार्रवाई में प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही। मौके पर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी, तहसीलदार बेलरगांव, नायब तहसीलदार, खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक नगरी, सहकारिता विभाग के सहकारिता विस्तार अधिकारी और मंडी विभाग के उप निरीक्षक उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिल के अभिलेखों, भंडारण और वास्तविक स्टॉक का बारीकी से मिलान किया।
धान उपार्जन व्यवस्था पर सख्त संदेश…कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान उपार्जन, भंडारण और मिलिंग प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में संचालित सभी राइस मिलों की नियमित और आकस्मिक जांच जारी रखी जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही रूप से किसानों तक पहुंचे।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई…प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जब्त धान और चावल की विस्तृत जांच के बाद मिल संचालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होती है, तो आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।
जिले में मचा हड़कंप…इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य राइस मिल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासन का यह कदम साफ संकेत देता है कि धमतरी जिले में अब धान और चावल के कारोबार में किसी भी तरह की हेराफेरी पर सख्त कार्रवाई तय है।कुल मिलाकर, कलेक्टर के निर्देश पर की गई यह कार्रवाई न केवल एक राइस मिल पर शिकंजा है, बल्कि पूरे जिले के लिए यह स्पष्ट चेतावनी भी है कि सरकारी धान उपार्जन व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।