एसपी धमतरी के निर्देश पर नव पदस्थ थाना प्रभारी बोराई द्वारा किया ग्राम प्रतिनिधियों की समन्वय बैठक आयोजित…
गांवों में शांति और समन्वय के लिए सरपंच, उपसरपंच और कोटवारों के साथ पुलिस की संवाद बैठक...
Dhamtari एसपी धमतरी के निर्देशानुसार नये पदस्थ थाना प्रभारी बोराई निरी नरेंद्र सिंह द्वारा बोराई थाना क्षेत्र में शांति,सुरक्षा एवं सामुदायिक समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
थाना प्रभारी बोराई द्वारा यह बैठक बोराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एवं कोटवारों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य:इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना, सामाजिक संवाद को मजबूत करना तथा ग्रामों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
ग्रामों में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की तत्काल सूचना पुलिस तक पहुंचाने हेतु कोटवारों को सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया.. नशा, जुआ, घरेलू विवाद, भूमि विवाद, एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम में ग्रामीण प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई… बैठक में सभी ग्रामों से आने वाले प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ है और उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण किया जाएगा.. ग्रामीणों और पुलिस के बीच विश्वास की भावना को और प्रगाढ़ करने के लिए संवाद को निरंतर बनाए रखने की अपील की गई… थाना प्रभारी बोराई द्वारा कहा गया की ग्राम स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। पुलिस और पंचायत मिलकर ही एक सुरक्षित समाज की नींव रख सकते हैं।
बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने पुलिस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकों से पारस्परिक विश्वास बढ़ता है और गाँवों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलती है।