धमतरी

एसपी धमतरी के निर्देश पर होटल-ढाबों पर कड़ी निगरानी – अवैध शराब पर लगातार शिकंजा..दो ढाबा संचालक जेल भेजे गए, होटल-ढाबा चेकिंग में तीन और के विरुद्ध की गई कार्यवाही…


धमतरी पुलिस की सख्त चेतावनी – होटल/ढाबा में शराबखोरी या बिक्री बर्दाश्त नहीं…

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन एवं राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जिले भर में होटल, ढाबा एवं लॉज पर लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

● इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब की बिक्री व सेवन पर रोक लगाना है। साथ ही होटल-ढाबा संचालकों को यह चेतावनी दी गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों को शराबखोरी का अड्डा न बनने दें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
● उल्लेखनीय है की एसपी. धमतरी के निर्देश पर होटल, ढाबा,लॉज संचालकों के साथ धमतरी पुलिस ने बैठक करके सीसीटीवी लगाने के संबंध में एवं शराब के मामले में किसी तरह से सलिप्त ना होने के लिए निर्देशित किया गया है।

पिछले दो दिनों की बड़ी कार्यवाही…ग्राम सियादेही के लल्लू ढाबा के संचालक विकास गेडाम साकिन अरौद एवं भाठागांव के पंजाबी ढाबा के संचालक लक्की उर्फ हरप्रीत सिंह साकिन मेघा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग-अलग ढाबों में अवैध शराब बिक्री/परोसने पर दो ढाबा संचालकों को जेल भेजा है एवं दोनों से शराब,मोबाइल,नगदी सहित
कुल 30,315/- रूपये के जप्त किया गया है।

होटल-ढाबा चेकिंग के दौरान हाल की कार्यवाही…

थाना सिटी कोतवाली धमतरी- सिहावा रोड…
● आरोपी कुशल राव पिता सुभाष राम (निवासी मराठा पारा, धमतरी) गोलू ढाबा के सामने अवैध शराब बेचते पकड़ा गया।
● कब्जे से 03 पौवा देशी व 08 पौवा अंग्रेजी शराब (कुल कीमत 2,430/- रूपये ) एवं बिक्री रकम 200/- रूपये जप्त।
●आरोपी पर धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।

थाना मगरलोड क्षेत्र – बोरसी गांव…
●आरोपी अमर सिंह पिता रामेश्वर निषाद (60 वर्ष) अपने होटल-ठेला में शराब पीने की सामान उपलब्ध कराता पाया गया।
●जिसके विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
थाना मगरलोड क्षेत्र- बोरसी गांव..
●आरोपी भावेश कुमार पिता घनश्याम निषाद (25 वर्ष) अपने होटल-ठेला में शराबखोरी करवाते पकड़ा गया।
●धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया…
धमतरी पुलिस का संदेश*
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे होटल, ढाबा या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराब खोरी/अवैध बिक्री की सूचना तत्काल निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
आगे भी होटल, ढाबा एवं लॉज की चेकिंग अभियान जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button