धमतरी

एसपी धमतरी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा चलाया जागरूकता अभियान – शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय भटगांव में छात्रों को यातायात नियमों एवं नशामुक्ति की दी गई जानकारी…

धमतरी…
स्कूल परिसर में धमतरी पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम – सुरक्षित यातायात व नशामुक्ति का संकल्प लिया छात्रों ने…भटगांव विद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिया सहभाग..

एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात द्वारा धमतरी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में आज धमतरी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग एवं लापरवाही से होने वाले दुर्घटनाओं के परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई।

यातायात विभाग के अधिकारियों ने युवाओं को नशामुक्ति का संदेश देते हुए बताया कि नशा न केवल जीवन को जोखिम में डालता है बल्कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण भी बनता है। साथ ही समाज में जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, यातायात प्रभारी, यातायात स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने सुरक्षित यातायात एवं नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आमजन एवं युवा वर्ग में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Related Articles

Back to top button