छत्तीसगढ़
CG – 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति नगर वार्ड पार्षद जोस्टिन भवानी ने प्राथमिक शाला फ्रेजपुर स्कुल के प्रांगण में किया गया ध्वजारोहण…

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति नगर वार्ड पार्षद जोस्टिन भवानी ने प्राथमिक शाला फ्रेजपुर स्कुल के प्रांगण में किया गया ध्वजारोहण
जगदलपुर। 15 अगस्त, 2025 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति नगर वार्ड पार्षद जोस्टिन भवानी ने प्राथमिक शाला फ्रेजपुर स्कुल के प्रांगण में प्रातः 08.00 बजे ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र सलामी दी गई।
तो वहीं शांति नगर के बस स्टेण्ड मे स्थित बटालियन मे आयोजिए कार्यक्रम मे बतौर अतिथि उपस्थित होकर आजादी दिवस के इस पर्व कों देश के जवानो के साथ मनाए तत्पश्चात बस स्टेण्ड के ऑटो चालको के भी इस पर्व के अवसर पर बतौर अथिति उपस्थित होकर सभी साथियों इस आजादी दिवस की बधाई दी।