छत्तीसगढ़

CG – नेशनल लाइब्रेरियन डे के अवसर पर सांदीपनि में लाइब्रेरी क्विज कांटेस्ट का आयोजन विजेताओं को बाँटे गए प्रमाण पत्र पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//आज 12/8/2025 को सांदीपनी एकेडमी में नेशनल लाइब्रेरियन डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की और डॉ एसआर रंगनाथन के तस्वीर के समक्ष पूजा के साथ किया गया, तत्पश्चात उपस्थित सम्माननीय अतिथिगण विभिन्न विभागों के प्राचार्य व प्रशासनिक अधिकारियों का पौधा के गमले को भेंट स्वरूप देकर स्वागत किया गया। नेशनल लाइब्रेरियन डे के उपलक्ष्य बिते गुरुवार में रखे गए लाइब्रेरी क्विज कांटेस्ट का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिस के विजेताओं को प्रमाण पत्र कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के हाथों से बांटे गए। ग्रंथपाल सोनाली दास ने एस आर रंगनाथन के जीवन पर और उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही विद्यार्थियों ने भी पुस्तकालय की महत्व और पुस्तकालय से संबंधित बातों को मंच पर आकर रखा। मंच का संचालन ग्रंथपाल सोनाली दास द्वारा संपन्न कराया गया। अंत में ग्रंथपाल सोनाली दास द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। नेशनल लाइब्रेरी डे कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के डायरेक्टर महेंद्र चौबे प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे प्रार्चाय डॉ रीता सिंह एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर रामखिलावन साहू के सहयोग से किया गया था। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राचार्य,सम्मानित अतिथि के तौर पर डॉ पी महेंद्र बर्मन (प्रिंसिपल नर्सिंग) आर. सैकाथिर सेल्वी (वाइस प्रिंसिपल नर्सिंग ) सुनील प्रजापति (आईटीआई प्रिंसिपल) देबोज्योति मुखर्जी (एसपीएस प्रिंसिपल, संजीव साहू (स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर)रितेश सिंह(एड इंडिया बिलासपुर कोऑर्डिनेटर) सीताराम सोनी (अकाउंटेंट) एवं शिक्षकगण डॉ दीप्ति सिंह राठौड़,डॉ ताराचंद तिवारी,मुकेश खुटले, सुचित्रा डे सुधा गोयल,संगीता साहू,अन्नपूर्णा जायसवाल, रविंद्र कारके एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकगणों और विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button