छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत जयंती 2025 के अवसर पर पहाड़ी कोरवा परिवारों के बीच खंड स्तरीय पशु मेला का हुआ आयोजन।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
गोवर्धन पुजा दिवस के दिन छत्तीसगढ़ रजत जयंती 2025 के अवसर पर दिनांक 21/10/2025 दिन मंगलवार को पीवीटीजी ग्राम- बेलदगी वि.खं. लखनपुर में डाॅक्टर आर पी शुक्ला उपसंचालक पशुधन विकास विभाग जिला- सरगुजा के निर्देश पर खंड स्तरीय पशु मेला का आयोजन गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, कृषि स्थाई समिति सभापति- भज्जु सिंह ,बीजेपी महामंत्री- विक्रम सिंह, जिला गौ सेवक आयोग सदस्य यतेंद्र पांडेय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री कपिल राजवाड़े, सुरेश सिंह सरपंच बेलदगी- टिरकेशवर सिंह तथा उप सरपंच उपस्थित हुए। सबसे पहले अतिथियों के द्वारा गाय को फुल माला पहनाकर गो पुजन किया गया। मेला में 07 वर्गों में पशु प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर में अगल बगल के गाँव से 150 पशु आए, जिसमें से 21 पशु पालकों को जन प्रतिनिधि के माध्यम से पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। मेला का उद्देश्य पहाड़ी कोरवा परिवारों के बीच विभाग की गतिविधियों को अवगत कराना तथा उनको भविष्य में विभाग की योजना का लाभ दिलाना था। मेला में चुहकनडाड से लाये एक बकरा का ब्रेन सर्जरी डाॅक्टर सफदर अली खान ( पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, पशु चिकित्सालय लखनपुर) के द्वारा किया गया तथा दिमागी कीड़ा को निकाला गया। पहाडी़ कोरवा परिवार के 02 पशुओं का झनकहा बिमारी का शल्य क्रिया से ठीक किया गया। 05 लखनपुर के हितग्राहियों को बैकयाड कुककूट ईकाई वर्ष 2025-26 का वितरण भी किया गया। आकांक्षी ब्लॉक लखनपुर में चल रहे खुरहा- चपका रोग टीकाकरण कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दिया गया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला विक्रम सिंह ने पहाड़ी कोरवा परिवारों को मुर्गी पालन तथा सुकर पालन करने तथा शासन की योजना का लाभ लेने के लिए कहा। उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े ने पशु पालकों को गोपालन के महत्वपूर्ण जानकारी दिये तथा लोगों को पशुपालन से जुड़े रहने तथा नवीन तकनीक उपयोग करने की सलाह दिए। विक्रम सिंह ने पशु पालकों को जैविक खेती करने का सलाह दिया। यतेंद्र पांडेय (जिला गौ सेवा आयोग सदस्य) ने शासन की गौ धाम योजना तथा गौ उत्पाद के महत्व के बारे में बताया। डाॅक्टर सफदर अली खान तथा रेणुका सिंह ने विभागीय योजनाओं , सेक्स सार्टेड सीमेन, पशु धन बीमा योजना, बकरी में कृत्रिम गर्भाधान के महत्व तथा के सी सी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। मंच का संचालन कुमारी रेणुका सिंह ने किया। मेला में नि:शुल्क 51 टीकाकरण, 06 बधियाकरण, 02 शल्य क्रिया, 71 उपचार, पीवीटीजी परिवारों को योजना का फार्म भराया गया। पशुधन विकास विभाग विकास खंड-लखनपुर के स्टाफ सुखदेव तिर्की, जगमोहन टोप्पो, कीर्ती कुमार, भानु प्रताप , रामेश्वर सिंह, पारस प्रजापति, सुरज प्रजापति, चंद्र प्रताप, चैन प्रसाद, राहुल सिंह,रूद्र प्रसाद, दिलिप पैकरा, रिषभ पटेल, प्रभाकर सिंह , किरण राजवाड़े, रूकमणी, अंजोला, नीतु सिंह, निर्मला सिंह , देवानन्द, तथा संदीप तिगा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button