CG:बेमेतरा भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर निशा चौबे ने कमल के फूल रंगोली बनाकर सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी
स्थापना दिवस

CG:बेमेतरा भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर निशा चौबे ने कमल के फूल रंगोली बनाकर सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी
बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस में आज भाजपा कार्यालय बेमेतरा में निशा चौबे द्वारा कमल के खिलते हुए फूल की रंगोली बनाई भाजपा के प्रति देश में बढ़ते उत्साह के लिए इस रंगोली के माध्यम से अपनी और समस्त भाजपा परिवार के ओर से शुभकामनाएं प्रेषित किये
निशा चौबे महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने पार्टी के गौरवमयी इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा और आज हम देख रहे हैं कि हर जगह कमल खिल रहा है। निशा चौबे ने आगे कहा कि अटल जी ने सुशासन की नींव रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं।
निशा चौबे महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी,गोपी देवांगन महामंत्री युवा मोर्चा,विवेक दिवान,पुनियांश श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष