छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत बरदा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित बाँटे गए लड्डू पढ़े पूरी ख़बर

बलौदाबाजार//जिले के ग्राम पंचायत बरदा के विद्यादायिनी शिशु मंदिर शासकीय हाई स्कूल में सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया 15 अगस्त की 79वॉ वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बरदा की सरपंच देवकुमारी दुकालू बंजारे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा दसवीं में कुमारी लता बंजारे कुमारी वर्षा कुमारी यामिका वर्मा गोपाल वर्मा भास्कर वर्मा रीना बंजारे टिकल यादव यामिनी वर्मा रितु बघेल मुस्कान चतुर्वेदी प्रिंस कुमार वर्मा कक्षा बारहवीं से रेनू यादव मानसी बंदे लक्ष्मी वर्मा साथ ही साथ कक्षा आठवीं कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर शासकीय स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को व केशव वर्मा उपयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग डॉक्टर किस लाल बंजारे एमबीबीएस को मेडल से सम्मानित किया गया इस ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम पंचायत बरदा के सरपंच प्रतिनिधि दुकालू बंजारे उप सरपंच अनीता विकास बाधे पच मालती बंजारे सेवती चंद्रकाली वर्मा पिंकी बंजारे ललली वर्मा सपना कोसले आनंद दास कुर्रे सुनील कुटे देवानंद कुर्रे बुधवा धृतलहरे भुनेशवरी मधुकर भारती वर्मा हरिराम वर्मा अनुराग प्रसाद वर्मा राम बाई यादव अनिल वर्मा संजीव वर्मा सीमा वर्मा चंद्रकली वर्मा शांता मिरी सचिव दिनेश कुमार ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य कोमल प्रसाद वर्मा पूर्व सरपंच अनिल कुमार खूंटे मुख्तारन बघेल दिनेश्वर चेलक भास्कर कुर्रे धनु जांगड़े सहित समस्त ग्रामवासीयों की गरिमा मई उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ संपन्न।

Related Articles

Back to top button