रजत जयंती के समापन दिवस के अवसर पर हाई स्कूल फूलचुहि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
A cultural programme was organised at High School Phoolchuhi on the occasion of closing day of Silver Jubilee
((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–राज्य सरकार के मंशानुसार रजत जयंती के समापन दिवस में आज शासकीय हाई स्कूल फुलचुही में एल्युमिनी मीट के साथ कैरियर मार्गदर्शन ,छत्तीसगढ़ी पकवान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अभ्यागतो द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभी अभयगतों के साथ भूतपूर्व विद्यार्थियों का तिलक रोरी बैच विद्यालय के युवा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा लगाकर स्वागत किया गया । मुख्य आसंदी से अपने उद्बोधन में संस्था प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा नितांत जरूरी है पर कैसे और कब लेना है इनके लिए मार्गदर्शन होना और आवश्यक है।बिना मार्गपरस्त किए हम अपने लक्ष्य को कैसे पा सकते है इसलिए इस प्रतियोगिता के समय में पढ़ाई के साथ साथ कैरियर को लेकर सजग रहना बहुत ही आवश्यक है। व्याख्याता मोहन यादव और आर बी यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि रजत जयंती के अवसर पर हम विभिन्न गतिविधियां जो आयोजित कर रहे है यह भी आपके कैरियर मार्गदर्शन ही है ।इनके द्वारा भी आप आने वाले भविष्य में बोलने की कला से निपूर्ण हो सकते है।कोई भी कार्य के लिए लगन के साथ अपने सही समय में जोड़ना और समय को समझना ही सही होगा ।इसी कड़ी में संकुल सीएसी मनोज पैकरा सह अंबिका सिंह और व्याख्याता नीलिमा खलखो ने एक स्वर से कहा कि इस तरह के कार्यकम से विद्यार्थियों में शिक्षा का विकास तो होता ही है साथ ही वे अन्य गतिविधियों से जुड़कर अपने सर्वांगीय विकास करता है। कार्यकम में प्रदर्शनी छत्तीसगढी व्यंजन और विभिन्न पर्वों की जानकारी भी दिया गया।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा 28 अगस्त से प्रारम्भ किया गया जो 13 सितंबर तक होना है मगर विद्यालय स्तर में यह कल समापन हो गया । इस बीच विद्यालय स्तर में पुस्तक वाचन,प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता, भाषण , इतिहास लेखन, एल्युमिनी मीट ,प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यकम का सफल आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी। कार्यकम का सफल संचालन व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई सांस्कृतिक सचिव कैलाश्वती, कल्पना, रजनी और शिक्षा मंत्री पुस्तिका सिंह ने किया। इस आयोजन में अतिथि व्याख्याता रामेश्वर राठौर के साथ सभी भूतपूर्व छात्र छात्रों और विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।