छत्तीसगढ़

CG – उप मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर रियाज़ अशरफी बने जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य समाज में खुशी की लहर पढ़े पूरी ख़बर

सीपत। अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज़ को नई मजबूती मिली है। सीपत क्षेत्र के समाजसेवी और पत्रकार रियाज़ अशरफी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर की गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा समिति के गठन की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है।

यह समिति केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा, उनके उत्थान और सरकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए कार्य करेगी। साथ ही यह शासन को नीतिगत सलाह भी देगी।

रियाज़ अशरफी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा गठित इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के सचिव हैं। वे वर्षों से सामाजिक,शैक्षणिक और धार्मिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी गहरी पैठ और मुद्दों की समझ को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है — रियाज़ अशरफी

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रियाज़ अशरफी ने कहा, यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव का शासन-प्रशासन और संगठन का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। मेरा उद्देश्य रहेगा कि अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाओं का पूरा लाभ मिले और उनकी आवाज शासन तक प्रभावी रूप से पहुंचे।

रियाज़ अशरफी की नियुक्ति से समाज में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि अब अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं न केवल सही मंच तक पहुँचेंगी, बल्कि उनके समाधान के लिए भी ठोस प्रयास होंगे। नियुक्ति पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने आशा जताई कि वे अपनी नई भूमिका में समुदाय की बेहतरी के लिए निरंतर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button