छत्तीसगढ़

CG – एक्शन मोड में SSP : जॉइनिंग के दूसरे दिन ही आरक्षक को किया सस्पेंड, FIR भी दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई…..

दुर्ग। जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने पदभार संभालते ही अनुशासन और कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक नाश्ता सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में शामिल पुलिस आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई SSP के जॉइनिंग के दूसरे दिन ही हुई, जिसने पुलिस महकमे में अनुशासन का स्पष्ट संदेश दिया है।

बता दें कि घटना सुपेला थाना क्षेत्र के एक नाश्ता सेंटर में हुई, जहां आरक्षक कुंदन सिंह ने मामूली कहासुनी के बाद नाश्ता सेंटर के संचालक चंद्रभूषण साव के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित संचालक ने तुरंत सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का पूरा ब्यौरा दिया गया।

शिकायत मिलते ही SSP विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए और पाया कि आरक्षक कुंदन सिंह ने अनुशासन का उल्लंघन किया। इसके बाद, SSP ने कुंदन सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, उनके खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी ड्यूटी के दुरुपयोग के आरोप में सुपेला थाने में FIR दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button