अन्य ख़बरें

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुंजा देशभक्ति का जज्बा:माँगामार में शौर्य तिरंगा यात्रा पर उमड़ी भीड़, पंचायत वासियों ने दिखाया उत्साह, दुश्मन को उसकी भाषा मे जवाब देने वाले सरकार और सेना पर हमें गर्व- छत्रपाल सिंह राज

कोरबा/पाली//पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश मे उत्साह और गर्व की लहर है। इसी को लेकर बीते शनिवार को पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत माँगामार में भी शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसने पूरे पंचायत को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। माँगामार में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पंचायत भवन कार्यालय से किया गया और पूरे ग्राम का भ्रमण कर अंत मे पंचायत कार्यालय पहुँच समापन किया गया। इस दौरान देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत ग्रामीणों ने यात्रा में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और जगह- जगह तिरंगे लहराए। ग्राम सरपंच एवं ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राज ने शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा निर्दोष निहत्थे 26 भारतीय नागरिकों को निर्दयता से मार दिया गया। उसके जवाब में भारत सरकार व भारतीय सेना द्वारा मिशन सिंदूर के नाम से एक सफल आपरेशन किया गया, जिसमे आतंकियों के अड्डे, पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया गया। देश के सैनिकों ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह किया, जिसमे आतंकी पलते- बढ़ते थे। आतंकियों ने हमारी माताओं- बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया, उनके केंद्र को ही उजाड़ने का काम हमारे वीर सैनिकों ने किया। हम उनके अदम्य साहस को सलाम करते है। हमे उन माताओं पर भी गर्व है जिन्होंने देश को ऐसे सपूत दिए। साथ ही उन वीरांगनाओं को नमन भी करते है, जिन्होंने आपरेशन सिंदूर में खुद को न्योछावर कर दिया। सरपंच छत्रपाल ने अंत मे कहा कि शौर्य तिरंगा यात्रा ने सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब देने की भावना को प्रकट नही किया बल्कि एकता, भाईचारे और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश भी दिया है। इस मौके पर उपसरपंच उमाशंकर कश्यप, सचिव पंचराम कोराम, सभी पंचगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button