छत्तीसगढ़

CG – शहर में फिर दिखा संजय बाजार के शिव मंदिर पास के दुकानों को हटाने का मामला आया सामने, बजरंग दल के संगठनों ने किया इसका विरोध…

शहर में फिर दिखा एक बार बजरंग दल के संगठनों ने संजय बाजार के शिव मंदिर पास के दुकानों को हटाया

जगदलपुर। जगदलपुर के संजय बाजार में शिव मंदिर के पास पास के छोटे व्यापरियों के दुकानों को बजरंग दल के संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा हटाया गया।

बजरंग दल के लोगों ने बताया कि वहाँ शिव मंदिर में कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा शराब-बिरियानी मंदिर के पास खाया जाता है एवं किसी कि गंदे कपड़े मिले है मंदिर में मिले साथ ही पूजा-पाठ के लिए रास्ता आने-जाने में तकलीफ होता है जिस कारण हमारी आस्था को ठेस पहुचा है जिस वज़ह से हम यहां के आस-पास के सभी लोगों को दुकान लगाने से हटाया है।

वहीं एक छोटे व्यापारियों से बात कि तो उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम यहां दुकान चला रहे है हमने किसी भी प्रकार के ऐसे काम नहीं किए है जिनसे किसी भी धर्म के लोगों को आस्था को ठेस पहुचें हम दिनभर दुकान लगाते है और शाम-रात्री को दुकान बंद कर घर आ जाते है अब आधी रात को कौन वहां पर आ के कुछ किया है वो नहीं पता मगर हम जब आते है तो हम खुद ही वहाँ बैठकर अपनी जीविका निभा रहे है तो हम खुद साफ सफाई रखते है और हम भी हिन्दू है आज बजरंग दल,शिव देना द्वारा हमारे परिवार जिससे चलता है छोटे मोटे व्यापार से उन्हें भी उन्होंने उजाड़ दिया साथ ही निगम कर्मचारी एवं पुलिस को भी बुला लिया अब हम कंहा जाए किस जगह दुकान लगाए और किनसे करें निवेदन जब हमारे ही सामने जगदलपुर के महापौर,विधायक जी को बोल देंगे हम देख लेंगे कर रहे थे बजरंग दल शिव सेना वाले ही

एक छोटे महिला व्यापारी ने कंहा हमने ही भाजपा को वोट दिया सरकार बनाई हमारे रोजी-रोटी,शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए काम करेंगे मगर ये नहीं पता था कि हमारे भी रोजगार को छीन लेंगे।

ये वहीं निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे उनको किसी भी प्रकार का कोई लिखित आदेश नहीं है कि दुकानों को तोड़ा जाए या हटाया जाए फिर भी वे उन गरीब छोटे व्यापारियों को हटाने में मदद किया।

Related Articles

Back to top button