छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : बजट में ओपी चौधरी ने किया ऐलान,छत्तीसगढ़ में इतने रुपए सस्ता होगा पेट्रोल,पढ़ें बजट की बड़ी बातें…

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल सस्ता वित्त मंत्री ने सदन में बड़ा ऐलान किया हैं। वित्त मंत्री ने पेट्रोल के वेट में 1 रूपये की कमी की है। अब छत्तीसगढ़ में मिलने वाला पेट्रोल एक रूपय सस्ता मिलेगा।

डेस्क : छत्तीसगढ़ में पेट्रोल सस्ता वित्त मंत्री ने सदन में बड़ा ऐलान किया हैं। वित्त मंत्री ने पेट्रोल के वेट में 1 रूपये की कमी की है। अब छत्तीसगढ़ में मिलने वाला पेट्रोल एक रूपय सस्ता मिलेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से आगामी वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल पर वेट कटौती करते हुये पेट्रोल की कीमत 1 रूपय प्रति लीटर कम करने का निर्णय लिया गया है।

ओपी चौधरी ने कहा कि राम मंदिर की स्थापना के बाद से ही हम छत्तीसगढ़ के भचा राम भक्तों के लिए रामलला के दर्शन के लिए विशेष योजना चला रहे हैं, जिससे अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता डीए बढ़ाकर 53% कर दिया जाएगा। मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देना होगा। बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा।

नक्सलवाद को समाप्त करने की लड़ाई में बस्तर फाइटर का सारणी योगदान मिला है। इसे देखते हुए इस साल 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर के पदों पर सृजन किया जाएगा।

9 जिलों में आजाद थाना कोरबा जांजगीर सूरज में नया था। नया महिला थाना सुकमा के नक्सल प्रभावित गांवों में नए पुलिस थाने शुरू किए जाएंगे। नवीन भारत रक्षित वाहिनी का गठन किया जाएगा 39 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button