बिहार

Operation Sindoor: कैसे पड़ा भारत पाकिस्तान पर भारी? जानें किसने दी ‘एक के बदले हजार’ वाली चेतावनी…

पटना। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर के बाद पूरा देश सेना की सरहना कर रहा है। पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता। सभी सेना की तारीफ करते नहीं थक रहें है। संघ ने भी भारत सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार और सशस्त्र बलों को बधाई दी।

एक मारोगे तो हम एक हज़ार मारेंगे…

पटना में जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा,हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम करते हैं। हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर मिटाया गया इसलिए प्रधानमंत्री ने इसे ऑपरेशनसिंदूर नाम दिया। आज भी ऑपरेशनसिंदूर का हमला पाकिस्तान पर हो रहा है। पाकिस्तान के लोग भाग रहे हैं। अगर आप एक मारोगे तो हम एक हज़ार मारेंगे।

आतंकवाद के केंद्रों को हम खत्म करेंगे

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “आतंकवाद उनकी (पाकिस्तान) राज्य की नीति का हिस्सा है आतंकवाद के केंद्रों को हम खत्म करेंगे। उन्हें (पाकिस्तान) लगता है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। तो वो आतंकवाद का संरक्षण करने के लिए हम पर कार्रवाई कर रहे हैं।

कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया

उधर मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी हेतु उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी प्रशासनिक, पुलिस एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

नीतीश सरकार ने राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में निरंतर चौकसी एवं महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित फर्जी खबरों एवं अफवाहों को पूरी सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

भारतीय सेना के पराक्रम पर सभी को गर्व

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के विरुद्ध देश की एकजुटता की अपील दोहराते हुए कहा है कि पीएम के नेतृत्व पर अटूट विश्वास है और भारतीय सेना के पराक्रम पर सभी को गर्व है।

Related Articles

Back to top button