अन्य ख़बरें

सांदीपनी एकेडमी पेंड्री (मस्तूरी), बिलासपुर में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

सांदीपनी एकेडमी आई आई सी और ई सेल के तत्वाधान में
इनोवेशन एन्ड एंटरप्रेन्योरशिप पर एकदिवसीय कार्यशाला का आदरणीय डायरेक्टर महेंद्र चौबे सर के मार्गदर्शन एवं विनीत के निर्देशन में सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में अंजली बजाज इनक्यूबेशन एसोसिएट बिलासपुर उपस्थित रहीं। आई आई सी और ई सेल के प्रेसिडेंट तथा आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर राम खिलावन साहू द्वारा अतिथि वक्ता अंजली बजाज का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यशाला में स्वागत भाषण आई आई सी और ई सेल के प्रेसिडेंट तथा आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर राम खिलावन साहू द्वारा देते हुए आई आई सी और इ सेल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई एवं काउंसिल के सभी पदाधिकारियों का परिचय भी सभी को कराया गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता अंजली बजाज ने इनोवेशन,एंटरप्रेन्योरशिप तथा स्टार्टअप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। सभी विद्यार्थियों ने कार्यशाला में भरपूर उत्साह के साथ भाग लिए। विद्यार्थियों को ब्रेन स्टोर्मिंग एक्टिविटी भी कराई गई जिसमें सभी ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा उन्हें प्राइज भी दिया गया । कार्यशाला का सफल संचालन आई आई सी और ई सेल की वाइस प्रेसिडेंट,असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग सुधा गोयल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन आई आई सी और ई सेल की इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर,असिस्टेंट प्रोफेसर नीलम कुर्रे द्वारा किया गया।अतिथि वक्ता अंजली बजाज को आई आई सी काउंसिल के सभी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट की गई। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में काउंसिल की पूरी टीम,शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ रीता सिंह मैडम,नर्सिंग विभाग के प्राचार्य डॉ पी महेंद्र वर्मन वाइस प्रिंसिपल सेल्वी मैडम,आई टी आई विभाग के प्राचार्य और फार्मेसी प्रभारी सुनील प्रजापति और यूजी विभाग के प्रभारी सुरेन्द्र साहू सभी शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button