CG- एटीएम के बाहर युवती को अचानक आया गुस्सा, ब्लेड से 21 वार कर काटी हाथ की नस, फिर जो हुआ….. इलाके में मचा हड़कंप….

कोरबा। जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। शहर के मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास युवती ने कॉल पर बातचीत करने के बाद अपनी हाथ की नसे काट ली। एटीएम के बाहर खड़े होकर युवती खाफी देर तक मोबाइल पर बातचीत करते हुए इधर-उधर घूम रही थी। अचनाक उसने पास रखे ब्लेड को निकालकर हाथ पर 21 बार वार किए, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. यहां एक युवती श्याम मंदिर के पास एटीएम पर थी। युवती काफी समय से मोबाइल में बात करते हुए इधर-उधर घूम रही थी। अचानक से उसे गुस्सा आया और उसने ब्लैड लेकर अपने दाएं हाथ में एक नहीं बल्कि 21 बार वार करते हुए हाथ की नस काटने की कोशिश की। इसके बाद लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी। राहगीरों की 112 को सूचना दी, जिसके बाद युवती को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।