जिला समाचार

रेंगाखार में धान तस्करी का खेल उजागर, वीडियो वायरल होने के बाद दो वाहन जप्त। नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप,प्रशासन सफाई के मोड में।

कवर्धा जिले के रेंगाखार क्षेत्र में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ किए जा रहे अवैध धान परिवहन का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। ग्रामीणों द्वारा नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू पर धान तस्करी को संरक्षण देने के लगाए गए आरोपों और घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

घटना रेंगाखार जंगल क्षेत्र की है,जहां रात्रि गश्ती के दौरान अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर तहसील की टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई और तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए और पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद बोड़ला एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल दोनों वाहनों को जप्त कर झलमला थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। जांच में एक वाहन में धान और दूसरे में कोदो पाया गया है। इसके पश्चात मंडी सचिव द्वारा वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

प्रशासन के अनुसार, बोड़ला अनुविभाग अंतर्गत अब तक करीब 1451 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है तथा 12 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन का दावा है कि अवैध परिवहन पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

हालांकि, ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि अथवा खंडन को लेकर फिलहाल कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। लेकिन घटना ने कुछ अधिकारी व कर्मचारीयों के कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर वायरल वीडियो में कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button