दर्दनाक सड़क हादसा दो बाइक आपस में टकराई सुधु बारद्वार शक्ति घनश्याम और बसंती निवासी नरगोड़ा कों आई गंभीर चोट पहुंचाया गया मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र यहाँ हुई घटना पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//राहगीरों की जल्दी पहुंचने की जिद अब दूसरे लोगों की जान पर बन आई हैँ ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा अभी करीब 4:30 बजे बिलासपुर जिले के मस्तूरी के भदौरा फोर लाइन नेशनल हाइवा 49 पर जस्ट नहर के ऊपर बने पुल पर घटी जिसमे शक्ति बारद्वार निवासी सुधु जो अपने घर से दर्रीघाट के लिए निकला था वही घनश्याम और बसंती निवासी नरगोड़ा अपने रिस्तेदार के घर किरारी से वापस घर जा रहें थे दोनों की बाइक आपस में टकरा गई चश्मदीद बताते हैं की किरारी से लौटते समय घनश्याम नहर वाले रास्ते से जा रहा था रोड़ क्रॉस करते समय शक्ति की ओर से आ रहें बाइक सवार सुधु ने घनश्याम की गाड़ी कों जबरदस्त ठोंकर मारी और दोनों बाइक सवार घसटते हुए पुल और डीवाईडर से जा टकराये जहाँ बसंती आंख के ऊपर गंभीर चोट लगी हैं वही गाड़ी चला रहें घनश्याम कों भी सिर में चोट आई वही सुधु कों भी पैर सिर और हाथ में भारी चोट दिख रहा हैं दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एक्कठा हो गई और राहगीरों ने ही 112 कों कॉल कर के घटना स्थल पर बुला कर तीनो कों मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया।