
Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान – भैयाथान विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र सत्य नगर में पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह , smdc के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता , हरिश्चंद्र कुशवाहा , उपरोश पैकरा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक/ पालक के संदर्भ में प्राप्त बिंदुओं का वाचन संकुल प्राचार्य धर्मेंद्र कुशवाहा के द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा पालक /शिक्षक के संबंध में चर्चा किया गया एवं नशा मुक्ति, साक्षरता का शपथ सभी शिक्षक / पालकों को दिलाया गया । इस कार्यक्रम में प्रतिमा एक्का ,मंजू लता ,अंजना पैकरा,नीलम मिश्रा, अरविंद प्रताप सिंह, परमेश्वर राम पाटिल ,महेश एक्का ,सरिता वर्मा ,नीता सिंह, हीराचंद यादव, शिवनाथ पैकरा का योगदान रहा। कार्यक्रम में पालकगण, विद्यार्थी , व ग्रामवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक अमरनाथ चौबे के द्वारा किया गया।