CG – फंड की कमी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा पंचायत मस्तूरी सरपंच संघ ने बिलासपुर कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन इस तारीख कों देंगे धरना पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने दिनांक 9,12,25 दिन मंगलवार कों बिलासपुर पहुंच कर बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल कों छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने बताया हैँ कि..
नवीन पंचायत गठन हुए आज 9 माह बीतने की कगार पर है एवं इस वित्तीय वर्ष की 15वें वित्त आयोग मद की राशि आज दिनांक तक शासन से पंचायत को जारी नहीं किया गया है पंचायत में राशि ना होने की स्थिति में कई मूल भूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सरपंच काफी उत्साह और उमंग से अपने पंचायतों में विकास कार्य करने की चाह में सरपंच निर्वाचित होकर आए है किन्तु राशि न होने के कारण काफी हताश एवं निराश होने लगे है पंचायतों में जनहित एवं विकास कार्य करने में सरपंचों का रुचि हटते जा रही है विवश होकर सरपंच पंचायतों का मूल भूत समस्याएं दूर नहीं कर पा रहे है। जल्द से 15वें वित्त आयोग मद की राशि जारी नहीं होने की स्थिति में संघ द्वारा आंदोलन को बाध्य होंगे, जिनकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
सरपंच संघ जनपद पंचायत मस्तूरी के द्वारा सरपंचों के हक अधिकार के लिए निम्न विंदुओं 15 वे वित्त आयोग मद की राशि जल्द जारी करने पंचों का मानदेय 2500 रुपए एवं सरपंचों का मानदेय 10000 रुपए करने ग्राम पंचायत को शासन के पूर्व नियमानु्सार 50.00 लाख रुपए तक की राशि का कार्य एजेंसी बनाए जाने उक्त तीन सूत्रीय मांग हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की बात भी संघ द्वारा दिनांक 11.12.2025 समय 10.00 बजे से स्थान जनपद पंचायत मस्तूरी के सामने में किए जाने की बात कही गई हैँ।




