अन्य ख़बरें

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में क्षेत्रीय स्वास्थ्य, पर्यटन और खिलाड़ियों के हितों का उठाया मुद्दा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा सहित प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, पर्यटन स्थलों के विकास तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन से जुड़े विषयों को प्रमुखता से सदन में उठाया। उन्होंने विशेष रूप से कबीरधाम जिले और पंडरिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का उल्लेख करते हुए मेकाहारा रायपुर में जांच मशीनों के बंद रहने से मरीजों को निजी लैब में जांच कराने की मजबूरी पर सवाल किया।

स्वास्थ्य मंत्री के लिखित उत्तर में बताया गया कि बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारकों को शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क जांच सुविधा दी जा रही है। साथ ही कबीरधाम जिले के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, झलमला एवं पिपरिया में रिएजेंट किट की कमी की जानकारी दी गई, जिस पर विधायक भावना बोहरा ने शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

पर्यटन के संदर्भ में भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को रेखांकित करते हुए प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास, आय और पीपीपी मॉडल पर चल रही योजनाओं की जानकारी मांगी। मंत्री ने बताया कि नई पर्यटन नीति के अंतर्गत ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे पंडरिया जैसे प्राकृतिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्रों को भविष्य में लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पंडरिया क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए रोजगार व प्रोत्साहन की आवश्यकता पर जोर देते हुए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी एवं अन्य सुविधाओं की नीति पर भी प्रश्न उठाया। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में सशक्त योजनाओं से पंडरिया विधानसभा के विकास को नई गति मिलेगी।

Related Articles

Back to top button