छत्तीसगढ़

Pandit Dhirendra Shastri Visit CG : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हो रहा आगमन, इस दिन से भक्त सुनेगे कथा, तीसरे दिन लगेगा दिव्य दरबार…..

दुर्ग। दुर्ग जिले की ट्विनसिटी भिलाई पहली बार एक बड़े धार्मिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 से 29 दिसंबर तक श्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। यह आयोजन जयंती स्टेडियम के पास स्थित विशाल मैदान में होगा, जहां प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का प्रवाह रहेगा। शहर में इसे लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

कथा के तीसरे दिन, 27 दिसंबर को पंडित शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। यहां वे श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्याओं का समाधान व मार्गदर्शन देंगे। अपेक्षित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग और अतिरिक्त प्रबंधन की विस्तृत योजना बनाई जा रही है।

सेवा समर्पण समिति इस आयोजन का दायित्व संभाल रही है। समिति के सदस्यों और छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) राकेश पांडेय ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिनों में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए विशाल डोमशेड, उचित बैठने की व्यवस्था, जल-व्यवस्था और पर्याप्त पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button