छत्तीसगढ़

CG – खेत में लगे बोर मोटर पम्प चोरी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध परपा पुलिस की कार्यवाही…

खेत में लगे बोर मोटर पम्प चोरी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध परपा पुलिस की कार्यवाही

नाम आरोपी :-

1) लखन मुखर्जी पिता प्रणव मुखर्जी उम्र 24 वर्ष जाति बंगाली ब्राम्हण निवासी कालीपुर ठोटापारा थाना परपा जगदलपुर छ०ग०

2) सोनू हलदर पिता गोविंद हलदर उम्र 18 वर्ष जाति नमोशुद्र (बंगाली) निवासी कालीपुर ठोटापारा थाना परपा जिला बस्तर छ०ग०

जप्त मसरूका :-

1. सिबल इन्डक्शन मोटर 2HP/3PH किमती लगभग 25000 हजार रूपये

2. मोटर सायकल क्र0 C.G.05.AJ.4178 किमती लगभग 50ए000 रूपये

3. कुल जप्त मशरुका लगभग 75,000 रूपया

जगदलपुर। दिनांक 09.04.2025 को है प्रार्थी रामदास निषाद थाना फ्रेजरपुर परपा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके खेत में पानी के लिए बोर किया हुआ था जिसमें मोटर पम्प लगा हुआ था मोटर पम्प के संचालन के लिए केबल तार लगा हुआ था दिनांक 01.04.2025 को अज्ञात चोरो के द्वारा खेत में लगे मोटर व केबल वायर को चुराकर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 84/2025 धारा 303 (2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस प्रकार के लगातार चोरी की घटनाओ को एवं किसानो को होने वाले आर्थिक नुकसान को मद्देनजर रखते हुए रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर लक्ष्मण पोटाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फेजरपुर परपा भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जो टीम द्वारा लगातार आरोपी की पता साजी करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियो 1. लखन मुखर्जी पिता प्रणव मुखर्जी उम्र 24 वर्ष जाति बंगाली ब्राम्हण निवासी कालीपुर ठोटापारा थाना परपा जगदलपुर (छ0ग0) 2. सोनू हलदर पिता गोविंद हलदर उम्र 19 वर्ष जाति नमोशुद्र (बंगाली) निवासी कालीपुर ठोटापारा थाना परपा जिला बस्तर छ०ग० को पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्ड कथन में बताया की लखन मुखर्जी अपने दोस्त सोनू हलधर के साथ दिनांक 01.04.2025 के दरम्यानी रात रामदास निषाद के खेत ग्राम कालीपुर में जाकर खेत में लगे बोर के मोटर एव केबल को चुराकर ले गये थे आरोपिगणो से चोरी किया हुआ एक क्रोम्टन कम्पनी का सिबल इन्डक्शन मोटर 2भ्च्ध्3च्भ् किमती लगभग 25000 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी :-

निरीक्षक भोला सिह राजपूत थाना प्रभारी परपा
सउनि अविनाश कुमार झा थाना फ्रेजरपुर परपा
प्र.आर.क्र 473 जोगी लाल बुडेक थाना परपा
आर0 क्र0 838 गोबरू कश्यप

Related Articles

Back to top button