प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर,भाजपा ने शुरू किया ‘सेवा पखवाड़ा’
लखनपुर में स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन।
((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–लखनपुर। देश के यशस्वी व सच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंडल लखनपुर में विभिन्न सेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज सुबह 8:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत मिनी साक्षरता स्टेडियम लखनपुर में हुई, जहां छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम ग्राउंड की साफ-सफाई की तथा मंच का रंग-रोगन कर परिसर को सुसज्जित किया। स्वच्छता अभियान के दौरान मंत्री जी ने सभी को स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया।इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में मंत्री द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया। तत्पश्चात स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा आवश्यक परामर्श व दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला सक्रिय रूप से जुटा रहा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के धार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सीधा उद्बोधन सुना गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में महिला सशक्तिकरण, लोकल उत्पाद,सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और गरीब कल्याण को ही भारतीय जनता पार्टी का ध्येय बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को सेवा पखवाड़ा को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरांत कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी अपना विस्तृत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और गरीब कल्याण को समर्पित है। आज सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम सभी उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प ले रहे हैं। स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना ही मोदी जी का सपना है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने समाज के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। हमें इन योजनाओं का लाभ पात्र जनों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी।”
स्वास्थ्य शिविर के उपरांत अंबिकापुर के लिए रवाना हुए।
इसके उपरांत नगर पंचायत लखनपुर में माननीय नरेंद्र मोदी जी का केक काटकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही जिन मकानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनके लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु मकानों की चाबियाँ सौंपी गईं। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर अपार खुशी झलक रही थी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री, रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, महामंत्री सचिन बंसल, महेश्वर राजवाड़े, सुरेश जयसवाल, लछमन साहू, चेतन राजवाड़े, प्रदीप गुप्ता, शिवराज सिंह, सुरेश साहू, रजनी पैकरा, कामेंद्र राजवाड़े, अवधेश यादव, पसीन्दर राजवाड़े, उमेश वर्मा, मैनेज सिंह, यतेंद्र पाण्डेय, सचिन बारी (बंटी)स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. ओ.पी. प्रसाद, डॉ. शाहिद सहित पार्टी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
पूरे दिन चले इस आयोजन में मंडल लखनपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।