छत्तीसगढ़

CG – पीटीसपाल नयापारा से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य सड़क के‌ बीचोंबीच एक विशालकाय पेड़ गिरने से राहगीरों को परेशानी…

ग्रामीण क्षेत्रों मे झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना किसानों को‌
मिली राहत

पीटीसपाल नयापारा से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य सड़क के‌ बीचोंबीच एक विशालकाय पेड़ गिरने से राहगीरों को परेशानी

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 16 अप्रैल को जमकर हुई बारिश ग्रामीण इलाकों में बुधवार की दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. बारिश से जहां एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

वहीं सब्जी समेत अन्य उत्पाद बेचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम के वक्त आसमान में पूरी तरह से काले बादल छा गये. बारिश और तेज हवा से एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार पीटीसपाल(नयापारा) से हरवेल को जोड़ने वाले मुख्य सड़क के बीचोंबीच सर‌ई का एक विशालकाय पेड़ गिरने के कारण ग्रामीणों को हुई परेशानी।

इस रास्ते से चार पहिया से लेकर दोपहिया वाहनों को जाते हुए देखा जा सकता है इस ग्राम को जोड़ने वाले ग्राम हरवेल, तितरवंड पीढापाल पीटीसपाल बालेंगा किबड़ा धामनपुरी गम्हरी में भी जमकर बारिश हुई सुबह लगभग आठ बजे पेड़ को हटाया गया और आवागमन शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button