छत्तीसगढ़

CG – शिक्षकों के साथ पटवारी ने किया ये बड़ा कांड, शातिर पटवारी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम……

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शिक्षकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। यहां राजस्व विभाग के पटवारी ने जमीन बिक्री का झांसा देकर 14 लाख रूपये की ठगी कर ली। जमीन की रजिस्ट्री से इंकार करने पर जब शिक्षकों ने महिला भूस्वामी से मुलाकात की, तो पता चला कि वह जमीन नहीं बेच रही है और न ही पटवारी से उसकी कोई बात हुई है। इस खुलासे के बाद शिक्षकों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है। धौरपुर के ग्राम करौली निवासी शिक्षक मुनेश्वर राम पैकरा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथी शिक्षक अनुकदास को ग्राम करौली में पदस्थ हल्का पटवारी जीवन प्रकाश एक्का ने जमीन बिक्री के नाम पर झांसा दिया। पटवारी ने करौली गांव की हिरमनिया नामक महिला की जमीन को बिक्री करने की बात कहकर कुल 16 लाख रुपये में सौदा तय कराया गया। प्रार्थी और उसके दो साथी शिक्षकों अनुकदास और सूर्यदेव तिग्गा ने आपसी सहमति से रकम की व्यवस्था की और 26 दिसंबर 2024 को पटवारी को नौ लाख रुपये नकद दे दिए।

पटवारी ने खुद और कथित विक्रेता हिरमनिया के नाम से स्टांप पेपर पर लिखापढ़ी भी की, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करायी। पैसा देने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नही होेने पर जब सवाल किया, तब पटवारी ने जमीन मालिक के बीमार होने का बहाना बना दिया। इसके बाद चार जनवरी 2025 को पटवारी ने जमीन विक्रेता की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए और पैसों की जरूरत बताकर 5,12,950 रुपये और ले लिए। जब शिक्षकों ने जब दोबारा जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कही, तो पटवारी लगातार बहाने बनाता रहा। संदेह होने पर जब प्रार्थी पक्ष असली भूमि मालिक हिरमनिया से मिला, तो उसने जमीन बिक्री की बात से इंकार कर दिया।

इसके साथ ही उसने किसी भी पटवारी को इस संबंध में कोई अधिकार नही दिये जाने की जानकारी दी। जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का पता चलते ही ठगी का शिकार शिक्षकों ने धौरपुर थाने में पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर पटवारी द्वारा लिखी गई स्टांप की प्रतियां जब्त की और आरोपी की तलाश शुरू की।

Related Articles

Back to top button