स्कूली वाहन की टक्कर से पैदल राहगीर एक महिला की मौत दूसरा गंभीर।
((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम कटिन्दा पंडरी पानी मुख्य मार्ग में 25 सितम्बर दिन गुरुवार की शाम तकरीबन 4 बजे स्कूली इको वाहन के चालक ने तेज़ एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पैदल राहगीर दो महिलाओ मुटो बाई पति फिटू राम जाति मझवार 53 वर्ष साकिन ग्राम कटिन्दा को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी सूतो बाई उम्र तकरीबन 48 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई । मृतिका एवं घायल दोनों महिलाओं को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मृतिका के शव को अस्पताल मर्चुरी में रखवाया गया। वहीं घायल महिला की प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लखनपुर पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बहन मुटो बाई एवं सूतो बाई अपने रिस्तेदारी में गये हुये थे तथा अपने गृह ग्राम कटिन्दा लौट रहे थे इसी दौरान घटना के शिकार हो गये।
घटना के बाद से परिवार वालों तथा गांव में ग़म का माहौल बना हुआ है । देर शाम होने कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।