अन्य ख़बरें

ग्राम लहपटरा के पंचायत भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बैठक कर लोगों को किया गया जागरूक।

People were made aware by organizing a meeting under Swachh Bharat Mission (Rural) in the Panchayat Bhawan of village Lahpatra.


सरगुजा/लखनपुर
नयाभारत सितेश सिरदार:-
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है,जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इसी बीच विगत दिन पूर्व ग्राम पंचायत लहपटरा पंचायत भवन में स्वछ भारत मिशन ग्रामीण हेतु जागरूक कराया गया, तथा स्वछ भारत मिशन के लिए कार्य एवम गाँव को स्वच्छ रखने के लिए सभी ग्रामवासी शपथ लिए, व ग्रामवासी बड़ी संख्या में रहे, या जानकारी दिया गया की महिला समुह वाले व ग्रामवासी कुडा- कचडा घर-घर न करें, लहपटरा ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

स्वच्छता के लिए जागरूकता:

बैठक में लोगों को स्वच्छता के महत्व, खुले में शौच न करने, व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता के तरीकों, और ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।और उन्हें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता के बुनियादी ढांचे के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने की आवश्यकता होती है ऐसी जानकारी दिया गया,साथ या भी बताया गया की सभी लोग कचड़ा उठाव करेंगें, और ग्राम के सरपंच एवं पंच के द्वारा स्वस्छ बनाने का शपथ लिए एवं प्रचार प्रसार सहजन जागरूकता कार्यक्रम के अधार पर कार्य करेंगे.इस दौरान पंकज गुप्ता, विकाशखंड समन्यवेक गोपाल सिंह, संकुल समन्यवेक, ग्राम सरपंच राजेश सिंह पैकरा, उपसरपंच फुलवंती,एवं पंच अजर राम चौधरी, दलन राजवाडे, आंगन साय, मिनि अगरिया, हिरा मोति सिदार,श्योता राजावाडे, रूप कुमारी सुमित्रा, साथ ही स्वच्छता हितग्राही समुह के दीदी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button