छत्तीसगढ़

CG – रिसॉर्ट के सोफे पर आराम फरमा रहे थे लोग, तभी अचानक आई मुसीबत, देखते ही मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला, देखें वीडियो…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक रिसॉर्ट में सोफे में बैठे लोगों ने फुफकारने की आवाज सुनी। जब उन्होंने सोफे के नीचे झांककर देखा तो 6 फिट का लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा था। स्नैक कैचर ने जब मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

यह पूरा मामला रुद्री रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट का है। बताया जा रहा है कि जब लोग रिसॉर्ट में सोफे पर बैठे हुए थे, तभी उन्हें फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जब लोगों ने सोफे को ध्यान से देखा तो उसके अंदर एक लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा दिखाई दिया। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना स्नैक कैचर को दी सूचना मिलते ही स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसका रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर ने उन्हें काटने की भी कोशिश की मगर सावधानी बरतने के चलते वह बच गए। अजगर को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। नया भारत न्यूज़ वेबसाइट वायरल वाडियो की पुष्टी नहीं करता।

देखें वीडियो….

Related Articles

Back to top button