उठ रहे सवालों के बीच मीना बाजार लगा जनहित याचिका - नवनीत
बस्तर जागरूक जनता को मीना बाजार को लेकर उठाए गए हमारे गंभीर सवालों को जानना जरूरी है -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
जगदलपुर : मीना बाजार को सुरक्षित स्थान में स्थानांतरित करने की मांग रखने वाली जनता कांग्रेस पार्टी के संभागीय अध्यक्ष इस विषय को लेकर कई सवाल उठा चुके हैं और प्रशासन के दरवाजे भी खटखटा चुके हैं उनका कहना है कि जनहित में किसी भी उठ रहे सवाल को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है और उससे जुड़े सवालों पर चिंतन भी जरूरी है और जनता को इस इस बात की जानकारी भी जरूरी है ताकि सुरक्षा के लिए जागरूकता का उपयोग किया जा सके।
जारी विज्ञप्ति में अपनी बात करते हुए पार्टी के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने आगे जानकारी देते हुये कहा है कि,जनहीत में इस विषय मे हमने जनहित याचिका भी लगाया है उन्होंने कहा कि बस्तर यहां यहां के रहने वाले आदिवासी और ग्रामीणों का है यहां के रहने वाले किसी के जान को लेकर जीवन को लेकर हम खामोश नहीं रह सकते ।मीना बाजार की प्रशासनिक अनुमति को लेकर, जनहित, सुरक्षा के दृष्टिकोण से, राज्य सरकार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, सक्षम अनुमति प्रदाय अधिकारी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के सीधे सवाल, जनता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सामने क्यों नहीं चाहिए ?
दशहरे की तैयारी और नवरात्रि को लेकर जगदलपुर में इन दोनों बस्तर के कोने-कोने से ग्रामीण आवास ग्रामीण आदिवासियों के साथ श्रद्धालु और बस्तर के बाहर से भी लोग आ रहे हैं मीना बाजार को लेकर उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना के बाद जारी केंद्रीय गाइडलाइन के विरुद्ध जारी अनुमति को निरस्त कर सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरण करने की मांग करने वाली जनता कांग्रेस पार्टी के संभाग अध्यक्ष ने इस विषय में जनहित सुरक्षा एवं सावधानी जैसे विषय को लेकर निम्न बिंदुओं में अपनी बातों को रखा है जो इस तरह है :-
(1) नगर दंडाधिकारी जिला बस्तर द्वारा, बस्तर दशहरा,एवं नवरात्रि के दौरान, भारी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटकों के भीड़ के मध्य नजर, दंतेश्वरी मंदिर परिसर के समक्ष,संचालित मीना बाजार की अनुमति से पूर्व,सुरक्षा,यातायात,चिकित्सा,विद्युत,निगम ,कानून व्यवस्था,अग्नि आपातकाल,प्रबंधन,खाद्य नियंत्रण,जीएसटी जैसे विभागों का जरूरी अभी मत लिए बिना अनुमति क्यों?
(2) मीना बाजार संचालन का समय निर्धारण आदेश में स्पष्ट क्यों नहीं?
(3) मीना बाजार संचालक द्वारा,मनोरंजन एवं जीएसटीका,रसीद क्रमांक का उल्लेख,बाजार में दिए जा रहे, गेट पास, झूले के टिकट, वस्तु विक्रय के बिल में क्यों नहीं? अवैध गतिविधियों पर जिम्मेदारों की खामोशी क्यों?
(4) प्रशासनिक अनुमति से पूर्व ग्राहक की जान की सुरक्षा के मध्य नजर ,मीना बाजार में संचालित, सभी लोहे के झूलों फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच एवं ,ई एन एंडम लोक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण अभिमत क्यू नहीं?
(5) प्रशासनिक अनुमति से पूर्व,मीना बाजार संचालक द्वारा,जमा करवाए गए इंश्योरेंस कॉपी की जांच, एवं जनहित में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी स्पष्ट क्यों नहीं?
(6) बस्तर दशहरा एवं नवरात्रि के दौरान,बड़े कार्यक्रमों के आयोजनों के बीच,उत्पन्न लाखों की भीड़ के मध्य नजर, पर्याप्त मात्रा में विभागीय बल/कर्मी ना होने से यातायात सुरक्षा, स्वास्थ, विधुत, स्वच्छता जैसी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की कठिन चुनौतियों के बीच,दशहरे के मुख्य कार्यक्रम की सुचारू रूप से संचालन किया जाना एकमात्र मुख्य लक्ष्य हो,तो ऐसे मे दशहरा का अंग नहीं होने वाले मीना बाजार के संचालन से होने वाले खतरे एवं अनेकों खामियों के मध्य नजर सुरक्षा के दृष्टिकोण दशहरा के मुख्य कार्यक्रम 5 दिन मिना बाजार प्रतिबंध करने पर प्रशासनिक विचार क्यों नहीं?
(7) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार,किसी भी बाजार या आयोजन के दौरान आपातकाल में,भीड़ को नियंत्रण,सुरक्षित निकासी कई द्वार ,ग्रीन कॉरिडोर,पर्याप्त अग्निशामक यंत्र,प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स,चिकित्सा हेतु मिनी अस्पतालिक व्यवस्था,डॉक्टर,पर्याप्त एम्बुलेंस, आयोजन स्थल के 1 किलोमीटर के रेडियस में, सभी अस्पतालों मे इमरजेंसी व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण गाइडलाइन को,मीना बाजार संचालन की शर्तों में शामिल क्यों नहीं?
(8) मीना बाजार को सुरक्षित रूप से संचालन हेतु,दशहरा स्थल से स्थानांतरण करने पर बस्तर कमिश्नर द्वारा 2023 मे जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखे गए पत्र पर क्या कार्रवाई हुई,उसका जवाब वर्तमान अनुमति से पूर्व क्यों नहीं?
(9) बस्तर संभाग के अन्य जिलों जैसे कांकेर मे संचालित मीना बाजार मैं मौत के कुए जैसे कार्यक्रमों में प्रशासनिक प्रतिबंध तो फिर बस्तर जिले में अनुमति क्यों?
उन्होंने कहा है कि 9 सीधे सवाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा, सुरक्षित दशहरा पर्व एवं नवरात्रि संपन्नता के दृष्टिकोण से जनहित में,राज्य सरकार,क्षेत्रीय विधायक, जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से पूछते हुए यह अपील कर रहा है! बस्तर की जनता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से, तमाम सुरक्षा के मध्य नजर उठे सवालों को ध्यान में रखते हुए, दशहरा पर्व के प्रमुख रश्म के दौरान, मीना बाजार संचालन में प्रतिबंध लगाया जाए! चांद ने कहा है कि इस विषय में माननीय दंडाधिकारी की प्रतिवेदन के आधार पर संबंधी विभाग को अवलोकन करने परंतु इस विषय मे कितना कार्य हुआ।