राजस्थान
पीयूष पुरोहित ने जीता स्टेट बॉडी बिल्डिंग में सिल्वर मेडल
भीलवाड़ा/जयपुर। 4th समर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग और मैंन फिजिक्स प्रतियोगिता में तिलक नगर निवासी पीयूष पुरोहित ने सीनियर वर्ग में सिल्वर पदक जीता, पीयूष ने 65 किलो में यह सिल्वर मेडल जीता। पीयूष ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है, पिछले वर्षों में भी यह प्रतिभागी इस प्रतिभा में कई तरीके से भाग लेकर मेडल ले चुका है और इस वर्ष भी अपनी कड़ी मेहनत के साथ उसने फिर एक मुकाम और हासिल कर लिया है। इसका श्रेय यह अपने कोच, माता-पिता अपने मित्रों को देता है।